यमुना माँ जो देती है हमे हर मुश्किल से बचाव का उपाय -सबसे पहले एक जयकारा यमुना माता के नाम का - जय यमुना माता l यमुना मैया के स्नान दान से होने वाले विशेष लाभ सर्वप्रथम यमुना मैया हमे नव ग्रह पीड़ा से मुक्ति साथ ही पित्र दोष भूत प्रेत आदि बुरी शक्तियों से इसके अलावा कैसी भी नकारात्मक शक्ति हो रोग पीड़ा आदि हो चर्म रोग हो सभी का उपाय माता की भक्ति और स्नान दान पूजा भक्ति से आसानी से हो जाता है l ऐसे मे हम इन सभी परेशानियों से मुक्ति के लिए बस एक ही उपाय करे j शनिवार या रविवार आप यमुना के तट पर जाये साथ में दो पिंड आटे के एक चौमुख दीपक सरसों के तेल का 5 अगरबत्ती एक कपूर थोड़े से आटे के सरसों के तेल से तले मीठे पूडे और थोड़े से मूर मूरे पानी मे मछलियों और पानी से जुड़े जीवो के खाने के लिए l आप संध्या के समय शनिवार या रविवार यमुना की पूजा स्नान के बाद चौमुख दीपक यमुना माता के नाम का आवाह्न करते हुए जलाये कपूर जीत जलाये धूप बत्ती और 5 अगरबत्ती वहीं जलाये गुरु महाराज और अपने ईस्ट देवी के नाम की और जो दो पिंड आए के है उनपर थोड़ा मीठा गुड़ या बुरा आदि रख के उनपर जल अर्पित करे और एक एक मीठा पुड़ा वहीं साथ साथ मे रखे और उसके बाद आप मूर मूरे थोड़े से पक्षियों को डाले और oude तोड़ कर पक्षियों को भी और मछलियों के लिए जल मे भी l अब आप इसके बाद कपूर जोत पानी में बहा दे और चौमुख दीपक भी किसी दोने या पत्तल में रखकर दक्षिणी-पश्चिमी दिशा की ओर मुह करके जल प्रवाहित करे फिर इसके बाद आप माता का आह्वान करे और हाथ जोड़ के प्रार्थना करे कि है यमुना माता मैंने जो आपकी पूजा की प्रसाद चढ़ाया और धूप दीप दान दिया इसे स्वीकार करो और अगर कहीं पूजा या विधि मे गलती हो तो क्षमा करना आप मुझे हर परेशानियों से बचाए और जो भी क्लेश है उन्हें शांत करो और मेरी सहायता करो मैं आपकी शरण में हू आप ही सहायक हो मुझे हर मुश्किल से परेशानी से बचाओ l फिर आप अपने घर आ जाओ l ऐसा एक दो बार करो अवश्य ही आपके काम बनने लगेंगे l जय यमुना मैया जय गुरु महाराज जय शिव शंकर अलख आदेश सिद्ध बाबा 8800904355 https://youtu.be/p0D-7U3v00U

माँ यमुना बचाती है हमे हरपल हर ग्रह बुरी निगाह से :
सबसे पहले एक जयकारा यमुना माता के नाम का - जय यमुना माता l यमुना मैया के स्नान दान से होने वाले विशेष लाभ  सर्वप्रथम यमुना मैया हमे नव ग्रह पीड़ा से मुक्ति साथ ही पित्र दोष भूत प्रेत आदि बुरी शक्तियों से इसके अलावा कैसी भी नकारात्मक शक्ति हो रोग पीड़ा आदि हो चर्म रोग हो सभी का उपाय माता की भक्ति और स्नान दान पूजा भक्ति से आसानी से हो जाता है l ऐसे मे हम इन सभी परेशानियों से मुक्ति के लिए बस एक ही उपाय करे j शनिवार या रविवार आप यमुना के तट पर जाये साथ में दो पिंड आटे के एक चौमुख दीपक सरसों के तेल का 5 अगरबत्ती एक कपूर थोड़े से आटे के सरसों के तेल से तले मीठे पूडे और थोड़े से मूर मूरे पानी मे मछलियों और पानी से जुड़े जीवो के खाने के लिए l आप संध्या के समय शनिवार या रविवार यमुना की पूजा स्नान के बाद चौमुख दीपक यमुना माता के नाम का आवाह्न करते हुए जलाये कपूर जीत जलाये धूप बत्ती और 5 अगरबत्ती वहीं जलाये गुरु महाराज और अपने ईस्ट देवी के नाम की और जो दो पिंड आए के है उनपर थोड़ा मीठा गुड़ या बुरा आदि रख के उनपर जल अर्पित करे और एक एक मीठा पुड़ा वहीं साथ साथ मे रखे और उसके बाद आप मूर मूरे थोड़े से पक्षियों को डाले और oude तोड़ कर पक्षियों को भी और मछलियों के लिए जल मे भी l अब आप इसके बाद कपूर जोत पानी में बहा दे और चौमुख दीपक भी किसी दोने या पत्तल में रखकर दक्षिणी-पश्चिमी  दिशा की ओर मुह करके जल प्रवाहित करे फिर इसके बाद आप माता का आह्वान करे और हाथ जोड़ के प्रार्थना करे कि है यमुना माता मैंने जो आपकी पूजा की प्रसाद चढ़ाया और धूप दीप दान दिया इसे स्वीकार करो और अगर कहीं पूजा या विधि मे गलती हो तो क्षमा करना आप मुझे हर परेशानियों से बचाए और जो भी क्लेश है उन्हें शांत करो और मेरी सहायता करो मैं आपकी शरण में हू आप ही सहायक हो मुझे हर मुश्किल से परेशानी से बचाओ l फिर आप अपने घर आ जाओ l
ऐसा एक दो बार करो अवश्य ही आपके काम बनने लगेंगे l
जय यमुना मैया 
जय गुरु महाराज 
जय शिव शंकर 
अलख आदेश 
सिद्ध बाबा 
8800904355
https://youtu.be/p0D-7U3v00U

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदित्य ह्रदय स्तोत्र हर क्षेत्र में चमत्कारी सफलता देता है। पढ़ें आदित्य ह्रदय स्रोत निरंतर :

राधा अष्टमी के व्रत के साथ ही जन्माष्टमी का व्रत माना जाता है पूर्ण, जानिये व्रत विधि और कथा

शिव शंकर भगवान का भैरव रूप में अवतार - एक कथा