नौकरी, शिक्षा या हो कोई इंटरव्यू सभी होंगे पास, आइए जाने कैसे

🚩जय श्री राम 🚩जय बजरंग बलि हनुमान 🚩
भक्तों आज हम जिस विषय पर बात कर रहे है वो है नौकरी शिक्षा या कोई इंटरव्यू l जी हाँ अगर आप इस तरह की परेशानी से जूझ रहे है और कोई समाधान नहीं होता हर बार इंटरव्यू भी और इम्तेहान भी रह जाता है और आपका मन खिन्न हो चुका सभी आपकी बेज्जती करते हैं आपको खुद अपने विचार प्रस्तुत करने का तरीका अब पसंद नहीं आता l खुद पर से आपका अपना विश्वास भी टूटने लगा l जब इस तरह की जटिल समस्या बन जाये और असफ़लता ही असफलता दुखती हो ऐसी परिस्थिति से बाहर आने का या पीड़ित व्यक्ति को ऐसी परिस्थिति से बाहर लाने का एक बहुत ही आसान और सुन्दर प्रयोग बता रहा हू l आप करके देखना चमत्कार ही होगा और आप भी तारीफ करोगे इस उपाय का l
जय श्री राम भक्तों जी हाँ जय श्री राम, इस बात से ये तो  अंदाज़ा लगा ही लिया होगा आपने कि कोई ना कोई चौपाई या श्लोक मिलेगा जपने के लिए या कोई स्तोत्र लेकिन आज ऐसा. कुछ भी नहीं ना ही इस upay me कोई पूजा पाठ का विधान l है तो बस श्रद्धा और विश्वास के बीच छुपा हमारी आत्मा का सच l बस वो ही प्रार्थना और वो ही मंत्र l
तो आइये जाने करना है सबसे पहले आप एक लाल रंग का एक. इंक वाला या जेल पेन लाए और एक कॉपी भी बिना लाइन दार जिसमें लाइन ना हो पन्नों पर l प्लेन पेज वाली कॉपी लाए और लाल पेन से उस पर सबसे पहले जय श्री राम जय बजरंग बलि हनुमान लिखे
उसके नीचे आप अपनी परेशानी लिखे जो भी परेशानी है जैसे किस किस इंटरव्यू और किस किस स्कूल मे आपको टेस्ट या इंटरव्यू जॉइन करने है जो पेंडिंग है उन सभी को आप इस कॉपी मे लिखे और नीचे अपना नाम माता जी का नाम पूरा पता लिखे जिला राज्य देश आदि l मकान नंबर की कोई आवश्यकता नहीं l अब आप नीचे लिखे कि हे प्रभु मैं आपकी शरण मे हूँ जो मेरी परेशानी है सभी मैंने इस कॉपी मे लिख दी और पेन भी ये ही है जिससे मैंने अपनी परेशानी लिखी l प्रभु आपको लाल रंग बहुत पसंद है इसलिए ये लाल रंग की चिट्ठी और लाल पेन आपको सौप रहा हू आप दोनो स्वीकार करे और मेरे काम ऐसे ही बनाए जैसे माता जानकी और श्री राम के सब काम सिद्ध किए थे मै आपकी शरण में हू आपका भक्त हू मुझ पर दरया करो और मेरे काम बनाओ l आपकी सेवा और प्रसाद मैं काम होते ही दे जाऊँगा l प्रभु आप मेरी लाज बचाए और मेरी मदद करे    🚩जय श्री राम. 🚩 जय बजरंग बलि हनुमान 🚩

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदित्य ह्रदय स्तोत्र हर क्षेत्र में चमत्कारी सफलता देता है। पढ़ें आदित्य ह्रदय स्रोत निरंतर :

राधा अष्टमी के व्रत के साथ ही जन्माष्टमी का व्रत माना जाता है पूर्ण, जानिये व्रत विधि और कथा

शिव शंकर भगवान का भैरव रूप में अवतार - एक कथा