बुद्ध देव लाएंगे व्यापारिक लाभ और सभी सुख साधन

आज आप और हम सभी कहीं ना कहीं नव ग्रहों से पीड़ित है और इनके फायदे और नुकसान हमे मिलते रहते हैं ऐसे मे जब हम सबको लाभ होता है तो जिंदगी बड़ी खुशहाल मेहसूस होती है और जब हमको हानि का स्वाद चखना पड़ता है तब हम आशावादी तो दूर बिल्कुल निराशा का दामन थाम लेते है कोई इंसान झुंझलाने लगता है अपना गुस्सा किसी पर भी निकालने लग जाता है चाहे बच्चा हो पत्नी हो माँ बाप हो कोई अन्य हो या कोई गरीब या जानवर ही क्यों ना हो किसी को भी प्रताडित कर दिया जाता है l जब कि ऐसा नहीं होना चाहिए l
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बुद्ध ग्रह बुद्धि का स्वामी है और जब इस ग्रह की महा दशा या अन्तर दशा आयेगी तब इंसान ऎसे दर्शाएगा जैसे बे बुद्धि का हो मतलब जैसे कि बिना सोचे समझे क्रिया प्रतिक्रिया और फिर चाहे उसका परिणाम स्वयं के प्रतिकूल ही क्यों ना हो l
आशावादी सोच से हटकर निराशा वादी विचारधारा l ऐसा जब होगा जब आपके कुंडली मे या तो बुद्ध की दशा महा दशा या अन्तर दशा हो और साथ मे शनि राहु /शनि केतु / राहु केतु l इस तरह आप को ये मिलके एक जुट हो जाते है तब परेशान करते है और बुद्ध ग्रह है तो बुद्धि का स्वामी लेकिन ये नपुंसक ग्रह कहलाता है क्योंकि ये कुंडलियों मे उसी ग्रह का साथ देता है जो ज्यादा ताकतवर होता है अगर कुंडली मे शनि और केतु है तो शनि का साथ अगर मंगल और शनि हो तब मंगल का साथ और अगर शनि और गुरु हो तो गुरु का साथ ऐसे ही शुक्र और सूर्य हो तो सूर्य का साथ मतलब ताकतवर साथी इन्हें चाहिए तब ये नुकसान या फायदा पहुचा पायेगा अन्यथा इनका प्रभाव शून्यता का ही दिखेगा l आप एक बात और जान लो की लग्न मे अगर बुद्ध हो या बुद्ध की छाया भी हो तो भी जातक सौंदर्यप्रद होगा और बुद्धिमता मे राजकुमार सा जो एक ही उत्तर मे सब खत्म कर दे सवाल l शब्दों को उपयोग करना कोई इनसे सीखे साथ ही व्यापार की दृष्टि बहुत उज्जवल होती है ये दूर दृष्टि इतनी रखते है व्यापार में कि अंत तक की खोज खबर कर पाएंगे तभी कुछ फैसला लेंगे l धोखा देना इनका स्वभाव नहीं सिर्फ और सिर्फ स्पष्टतावादी विचारधारा का निर्वाह इनमें होता है lवैज्ञानिक इंजीनियर कलाकार आर्टिस्ट या यू कहे कोई ना कोई हस्तकला शिल्प या स्वरोजगार के गुण इनमे विद्यमान होंगे l अब आप बुद्ध ग्रह से सुख जो मिलेंगे उनके जानो जैसे वाहन सुख क्योंकि घूमने के शौकिन है तो गाड़ी लेनी ही पडेगी और वो भी अपनी साथ ही संगीत भी पसंद और मनोरंजन के सभी सुख साधन और भीड़ भाड़ का माहौल पसंद l नुकसान क्या होंगे जब दशा आयेगी बुद्ध की या बुद्ध किसी खराब ग्रह से ग्रस्त होगा तब चीड़ चिड़ा कर देगा और बुद्धि भ्रष्ट कर देगा कोई स्मरण नहीं रहेगा कि क्या करना एक दम आश्रित दूसरे पर चाहे दोस्त या माँ बाप कोई भी बहाई बहन कोई ना कोई सहारा देगा तभी चलेगी गाड़ी आगे जिंदगी की l ऐसा ना हो उसके लिए उपाय आवश्यक l 
उपाय - गाय को हरी सब्जियां रोटी गुड खिलाओ l
सबूत मूंग दाल पक्षियों को दालों l हरा कपड़ा या हरे रंग का झंडा पीपल वृक्ष पर टांग दो बुधवार के दिन l
गणेश जी की मूर्ति पर सिंदुर का चोला चढ़ाओ और 5 लड्डूओ का भोग लगाओ संध्याकाल मे  साथ ही गणेश स्रोत का जप 7 बार हर बुधवार या नित्या करे l
हरा पन्ना या सुलेमानी हकीक अपने वजन और उम्र के हिसाब की गणना करा कर धारण करे l
ये सब बातें ध्यान मे रखकर सोचते हुए अपनी कार्य कुशलता के बारे मे जानकर और अपनी अनुकूल प्रतिकूल परिस्थितियों का आकलन कर आप भी जान सकते है कि आप कहीं ना कहीं नव ग्रह दोष से पीड़ित है ऐसी स्थिति मे किसी अच्छे ज्योतिषी से सम्पर्क करे और अपनी बंद किस्मत को जगाए और जो तकदीर पर ताला लगा है उसे फिर से खुलवाने का इंतजाम करे l ताकि पारिवारिक जीवन खुशहाल हो l
आशा करता हू आप आश्वस्त हुए होंगे और विचार करोगे की हमारे लाभ हानि का एक कारण कहीं ना कहीं ग्रह दोष है l
🚩जय गुरु महाराज जय बाबा की 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदित्य ह्रदय स्तोत्र हर क्षेत्र में चमत्कारी सफलता देता है। पढ़ें आदित्य ह्रदय स्रोत निरंतर :

राधा अष्टमी के व्रत के साथ ही जन्माष्टमी का व्रत माना जाता है पूर्ण, जानिये व्रत विधि और कथा

शिव शंकर भगवान का भैरव रूप में अवतार - एक कथा