मोहिनी, वशीकरण और प्रेम- एक दुसरे के पूरक।

🌹🌹मोहिनी, वशीकरण और प्रेम- एक दुसरे के पूरक। 
प्यार अहसास विश्वास वफ़ा सच्चाई अगर है दो प्रेमियों के बीच तो उनका रिश्ता भी वैसे ही अटूट हो जाता है जैसे दिया और बाती व चिराग और रोशनी। 
अगर कही कमी है विचारों मे, विश्वास मे, तब यह कही न कहीं आपसी सुझबुझ व एक दुसरे को पूर्णतया न जान पाने का कारण है कही कमी रह गयी एक दुसरे को जानने व समझने में। बजाए विचारों को दबाकर रखने के एक दूसरे को अपनी बात सच्चे दिल से ह्रदय की गहराई से समझाने की कोशिश करोगे तब एक और रास्ता और गहराई से एक दुसरे से जुड़े रहने का मिलेगा जो आपको असीम सुख स्नेह की ओर प्रेरित करेगा। 
आदेश आदेश
8800904355
सिद्ध बाबा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदित्य ह्रदय स्तोत्र हर क्षेत्र में चमत्कारी सफलता देता है। पढ़ें आदित्य ह्रदय स्रोत निरंतर :

राधा अष्टमी के व्रत के साथ ही जन्माष्टमी का व्रत माना जाता है पूर्ण, जानिये व्रत विधि और कथा

शिव शंकर भगवान का भैरव रूप में अवतार - एक कथा