पीछा छुड़ाओ शनि देव से और पाए शुभ फल l
आज मै आपके लिए एक प्रयोग बता रहा हूं जो आपको शनि देव के अशुभ प्रभाव से मुक्ति दिलाएगा आप थोड़ा सरसों का तेल एक लोहे की प्लेट मे डाले उसमे अपना चेहरा देखते हुए उस प्लेट को जमीन पर रख दे और उस प्लेट के ऊपर से उतर जाए और फिर उस प्लेट को उठाए और उस तेल को एक कटोरी या सीसी मे निकल ले और किसी बड़े लोहे के खंबे पर या किसी ट्रांसफ़र या रेल्वे ट्रैक या किस बड़े पत्थर पर डाल आए और वहां थोड़ा मीठा भी डाल आए याद रखे मीठा या तो गुड़ हो शक्कर हो लड्डू बूंदी या बेसन के पर बूरा मिठाई बर्फी बताशे आदि सफेद प्रसाद ना हो l फिर आप घर आकर हाथ मुह धोकर धूप बत्ती जलाकर एक माला जप ॐ शं शनैःशचराय:नमः का जप करे l आती शीघ्र फल प्राप्त होगा I जय शनि महाराज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें