सुन्दर स्त्री व संतान की चाह पूरी करते हैं शुक्र ग्रह और पीपल देवता के ही आशिर्वाद से होगा शुक्र ग्रह शांत l आइये जाने कैसे करे शांत शुक्र ग्रह और पाए पारिवारिक सुख शांति सुन्दर स्त्री व सन्तान
पीपल वृक्ष आधारित शुक्र ग्रह शांति व नव ग्रह प्रयोग :
🚩 ॐ गणेशाय नमः🚩
🚩 ॐ ब्रह्म देवाये नमः 🚩
नव ग्रह पीड़ा से ना हो परेशान जब आपके पास है स्वयं मुक्ती पाने की कला बस उपाय एक सर्वप्रथम संकल्प शक्ति और उपाय जो चमत्कारी हो l आज ऐसा ही एक उपाय आपके लिए जो आपको शुक्र ग्रह पीड़ा से मुक्ति दिलाएगा बस आपको य़ह प्रयोग 5-7 शुक्रवार करना है वो भी शाम के समय जब दिन छुप चुका हो l
आप शाम के समय थोड़ी सी मात्रा मे बुरा (शुगर पाउडर) और उसमे एक चम्मच शुद्ध देसी घी एक कटोरी या दोने मे डालकर साथ ले जाए और साथ ही एक दोने या कटोरी मे दही भी ले जाए उसमे कोई मीठा या नमक कुछ ना डाले बिल्कुल फीकी दही एक कटोरी l अब आप शुक्र देवता को नमस्कार करते हुए बुरा और शुद्ध देसी घई की कटोरी का प्रसाद वहा पीपल वृक्ष की जड़ मे चढ़ाए और उसके बाद बाबा भैरव नाथ को प्रणाम करते हुए नमस्कार करते हुए उनसे प्रार्थना करे कि बाबा मैं आपका भोग प्रसाद दे रहा हू या दे रही हू आप मेरा प्रसाद स्वीकार करे और मेरी ग्रह पीड़ा और परेशानी शांत हो I इसके बाद ये दही का प्रसाद पीपल देवता की जड़ मे चढ़ाए और एक धूप बत्ती या 2 अगरबत्ती वही जलाकर लगा दे और एक परिक्रमा पीपल वृक्ष की करके अपने घर लौट आए l
रात मे जो भी स्वप्न आए उसको याद रखने की कोशिश करे कि आज स्वप्न मे क्या देखा क्योंकि बाबा आपको आपकी परेशानी के लिए सूचित करेंगे l ऐसा अवश्य होता है l सिद्ध प्रयोग l स्वयं आजमाए लाभ उठाए l
जय बाबा की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें