अमावस्या का शुभ दिन और पीपल देवता की पूजा दिलाएगी आपको पित्र दोष से मुक्ति l
जय गुरु महाराज जय बाबा की 
अमावस्या पर पित्र शांति का अचुक उपाय :
एक लौटा जल उस जल मे दुध व कुछ मीठा जैसे 1 चुटकी खांड डाल कर पीपल की जड सींचे व कुछ मात्रा कच्चा गाय का दुध जड मे डालकर अपने उत पित्र व कुल देते का ध्यान करते हुए सवा मीटर सफेद कपड़ा वहा बिछाए और उस पर एक पाव उबले चावल एक पाव देशी खांड 100 ग्राम देशी घी रखकर व एक मीठा रौठ  एक पंच मुखी दीपक देशी घी का एक धूप बत्ती जलाकर आप अपने उत पित्र व कुलदेवताओ स्मरण करे का तथा पीपल देवता को गुरु महाराज समझते हुए उनसे आशीर्वाद की कामना करे। आपको अति उत्तम व शीघ्र फल प्राप्त होगा। न कोई मंत्र  न तंत्र की आवश्यकता। 
सिद्ध आदेश। 
जय बाबा की। सत नाम आदेश।
आदेश। गुरु जी को आदेश।
सिद्ध आदेश 
सिद्ध बाबा 
8800904355 
WhatsUp 
  
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें